राइजिंग राजस्थान में निवेश के लिये उद्यमियों को करें प्रोत्साहित : श्रीनिधि

 


धौलपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में निवेश के नये अवसरों को सृजित करने और राज्य को आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन धौलपुर में 16 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जायेगा।

सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी उद्यमियों को जिले में निवेश के लिए आमंत्रित करने के संबंध में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, एकल खिडकी जिला सशक्त समिति एवं जिला निर्यात संवर्द्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में निवेश के संभावित क्षेत्रों और नीतिगत प्रोत्साहनों पर उद्यमियों को प्रेरित किया जाये।

साथ ही उन्हें राइजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश करने के लिए भी प्रेरित किया जाये। जिले में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट के लिये सभी सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय करते हुए अधिकाधिक निवेश कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी और उद्यमी भी राइजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश करने के लिए समस्त निवेशकों एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित कर एमओयू कराने में सहयोग करें। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक मितुल गोयल ने राइजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला उद्योग संघ धौलपुर राजीव मित्तल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप