बीएसएफ मुख्यालय में रोजगार मेला 12 को

 


जोधपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मिशन मोड भर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत देश में 46 केन्द्रों पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में सरकारी नौकरियों में चयनित एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसी श्रृंखला में 12 फरवरी को सुबह नौ बजे सीमा सुरक्षा बल राजस्थान सीमान्त मुख्यालय जोधपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और उनके द्वारा सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक पुलिस बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, पोस्टल ऑफिस, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ईसीआईएस, दिल्ली पुलिस एवं रेलवे विभाग के नव चयनित 407 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। बता दे कि पिछले वर्ष अगस्त माह में भी सीमा सुरक्षा बल राजस्थान सीमान्त मुख्यालय जोधपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें कुल 260 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप