लोस चुनाव 2024 : मुख्यमंत्री भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष जोशी मंगलवार को उदयपुर में
उदयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को उदयपुर आएंगे। वे यहां लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की कलस्टर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पहले ही कलस्टर सभा कर चुकी है। यह सभा चुनावों की तारीख की घोषणा से पहले हुई थी जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। कलस्टर में भाजपा ने उदयपुर शहर, उदयपुर देहात, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की इकाइयों को जोड़ रखा है। इस कलस्टर में तीनों लोकसभा क्षेत्र उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व बांसवाड़ा शामिल हो जाते हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जोधपुर से वायुयान द्वारा दोपहर 1.35 बजे उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे उदयपुर में भुवाणा महिला थाने के पास स्थित ओपेरा गार्डन पहुंचेंगे। गार्डन में दोपहर 2.05 बजे तीनों लोकसभा के कलस्टर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कलस्टर प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी होंगे। इसके बाद तीनों लोकसभा सीट को लेकर कोर कमेटी की बैठक होगी। बाद में 3.50 बजे सीएम एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहां से वे जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर