अधिवक्ताओं के चुनाव में दिखा उत्साह, परिणाम देर रात तक

 


जोधपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स व लॉयर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी के लिए आज झालामंड व हेरिटेज परिसर में चुनाव हुए। मतदान करने में वकीलों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सर्दी होने के बावजूद सुबह ही वकील मतदाताओं की मतदान के लिए भीड़ लग गई। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए इस बार भी रणजीत जोशी चुनाव लड़ रहे है। वे सोलहवीं बार चुनाव लड़ रहे है। इस चुनाव के परिणाम शाम को आना शुरू हो जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे राजस्थान में आज एक ही दिन सभी अधिवक्ता संगठनों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। वकीलों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। हेरिटेज भवन में सुबह नौ बजे से ही वकीलों ने मतदान के लिए उत्साह दिखना शुरू कर दिया। सुबह नौ बजे वोटिंग शुरू हुई। कलेक्ट्रेट स्थित हेरिटेज परिसर में एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए कुल तीन बूथ बनाए व एक बूथ झालामंड परिसर में बनाया गया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर रणजीत जोशी व रतनाराम ठोलिया के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं महासचिव तथा सहसचिव के लिए छह-छह अधिवक्ताओं के बीच संघर्ष है। पुस्तकालय सचिव के लिए तीन महिला अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष के लिए चार तथा कोषाध्यक्ष पद पर पांच अधिवक्ता चुनाव मैदान में है।

एडवोकेट्स एसोसिएशन के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में

उप-चुनाव अधिकारी अर्जुनराम चौधरी ने बातया कि राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी वर्ष 2023-2024 के वार्षिक चुनाव में 26 उम्मीदवार मैदान में है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए रणजीत जोशी और रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष पद के लिए धीरेन्द्र दाधीच, गजेन्द्रसिंह तंवर, मुकेश कुमार व्यास व शीतल जैन, महासचिव पद के लिए भुवनेश छंगाणी, कंवरलाल बिश्नोई, मंडलदत्त कल्ला, निर्मलसिंह मेफावत, रामप्रकाश प्रजापत तथा शिवलाल मेघवाल, पुस्तकालय सचिव पद के लिए कांता राजपुरोहित, कीर्ति सोनी व श्वेता अग्रवाल, सहसचिव पद के लिए अमित दहिया, भारतेंदु पंवार, छोटूसिंह राठौड़, मोहनराम, नीतू गुडिय़ा, विजेंदर पुरी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए गोपालसिंह चारण, मोहनलाल विश्नोई, प्रदीप जैन, विजय शर्मा और विमलकुमार माहेश्वरी मैदान में हैं।

लॉयर्स एसोसिएशन में त्रिकोणीय मुकाबला

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के चुनाव भी आज हो रहे है। चुनाव से पहले ही नाम वापसी के साथ पुस्तकालय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। पुस्तकालय सचिव पद से एक नाम वापसी के बाद में मैदान में एक ही प्रत्याशी होने से चिराग कोठारी का निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया जा चुका है। चुनाव अधिकारी राजेश पंवार ने बताया कि इसके अलावा अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द पुरोहित, सचिन आचार्य एवं राजेन्द्रसिंह शेखावत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर पिंटू पारीक और प्रद्युमनसिंह, महासचिव पद पर मनीष टाक व निहार जैन, सह सचिव पद पर रिषी सोनी और विक्रम सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर रतनाराम और शुभम मोदी के बीच सीधा मुकाबला है। कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के लिए नौ प्रत्याशी मैदान में है जिसमें दीपिका सोनी, गोपाल सांदु, जय नवीन, खेतसिंह राजपुरोहित, खुशबू व्यास, मदन सिंह राठौड़, महिपाल विश्नोई, राहुल व्यास व सुनील दत्त के बीच मुकाबला है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर