आठ करोड़ प्रदेशवासी ही मेेरा परिवार- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

 


जयपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र से संबंधित विकास की मांगों पर तत्परता से कार्य कर रही है। पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधि क्षेत्र की नब्ज जानते हैं, इसलिए हमने बजट में उनके फीडबैक और सुझावों के आधार पर प्रदेश की आठ करोड़ जनता के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। हमने बजट में सभी क्षेत्रों की मांग को पूरा किया है।

मुख्यमंत्री गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर केकड़ी जिले के निवासियों के आभार समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस ऐतिहासिक बजट में गांव, ढाणी, शहर एवं छोटे-बड़े जिलों में विकास का ऐसा रोडमेप तैयार किया गया है, जिससे ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’का संकल्प साकार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए सबसे पहले सोचकर योजनाओं-कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। जनता भी अपने आस-पास वंचितों की पहचान कर उन्हें लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र एवं बजट के प्रत्येक घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए कृत संकल्पित है।

प्रधानमंत्री सामाजिक सरोकारों के प्रणेता

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक सरोंकारों को सदैव वरीयता दी है। उन्होंने ही ‘स्वच्छ भारत अभियान’की शुरूआत कर स्वच्छता का संदेश देने और ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ अभियान चलाकर लड़के-लड़कियों का लिंगानुपात सुधारने का महत्ती काम किया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में दूरगामी कदम उठाते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान की शुरूआत की है।

केकड़ी विधायक अब पहनेंगे चरण पादुका

मुख्यमंत्री ने कहा कि केकड़ी विधायक शत्रुघन गौतम ने क्षेत्र के विकास कार्यों के संकल्प के क्रम में चरण पादुका त्याग रखी है। वे जल्दी ही चरण पादुका पहनेंगे क्योंकि इस बजट में केकड़ी जिले को कई ऐतिहासिक सौगातें मिली हैं, जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसान, युवा, महिला एवं वंचितों के कल्याण के लिए बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। बजट में केकड़ी जिले की हर मांग पूरी हुई है, जिसके लिए उनका कोटि-कोटि धन्यवाद।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप