आठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मिली एसीबी में पोस्टिंग

 


जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में आठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पोस्टिंग मिली है। हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इंटरव्यू लिए थे। गृह विभाग ने अब इनकों एसीबी में पोस्टिंग के आदेश जारी किए है। आदेशानुसार नरेंद्र कुमार, धमेंद्र डूकिया, रामेश्वर लाल, मांगी लाल राठौड़, आशीष कुमार, अनन्त कुमार, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और ओमप्रकाश किलानियां को एसीबी में पोस्टिंग दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर