नेत्रहीनों का सहारा बन रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
जयपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा विभाग मे कार्यरत नेत्रहीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए सहारा बन कर मदद को आगे आ रहे हैं। प्रतिदिन जयपुर स्थित अपने निवास पर जनसुनवाई के दौरान आ रहे नेत्रहीन को उनके इच्छित स्थान पर नियुक्ति देकर उनको संबल प्रदान कर रहे है। मंगलवार को भी निवास पर तृतीय श्रेणी अध्यापक मिताली टेलर ने मंत्री को परिवाद देकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नायकों की ढाणी भेड़ पंचायत समिति खींवसर जिला नागौर लगाने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ने तुरंत अधिकारियों को इच्छित स्थान पर नियुक्ति के निर्देश दिए।
इसी प्रकार राम सिंह जाटव पुत्र स्वर्गीय हंडलीराम जाटव निवासी दानालापुर तहसील श्रीमाधोपुर जिला करौली का सलेक्शन तृतीय श्रेणी में 2018 की अध्यापक भर्ती में हो गया था। फिर भी निदेशालय द्वारा नियुक्ति नहीं दी गई थी। उसने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। वहां से उसके पक्ष में फैसला आया फिर भी नियुक्ति नहीं दी गई। छह फरवरी 2024 को हाई कोर्ट की डबल बेंच से भी नियुक्ति के आदेश आए फिर भी नियुक्ति नहीं दी गई। मंत्री ने नेत्रहीन राम सिंह जाटव को राहत देते हुए अधिकारियों को नियुक्ति करने के आदेश दिए। आज के ही एक अन्य मामले मे निशा नंदवाना कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति हुई है, का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बगरू में पदस्थापन किया गया है। पाली जिले की नेत्रहीन शिक्षिका लेवल 1 कंचन को भी उसके इच्छित स्थान पर नियुक्ति के निर्देश दिए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर