शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया टॉपर छात्र निधि जैन का सम्मान

 


बूंदी, 31 मई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा मे सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश मे प्रथम स्थान पर आने वाली बालिका निधि जैन का आज उसके गांव आलोद मे पहुंचकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने सम्मान किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलोद, मे आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह मे बूंदी जिले के 62 छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर मंत्री दिलावर ने सम्मान किया।

कार्यक्रम स्थल बालिका विद्यालय पहुंचने से पहले मंत्री दिलावर बालिका के घर पहुंचे जहां परिजनों ने पारंपरिक रूप से मंत्री का स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात खुली जीप मे मंत्री के साथ बालिका निधि जैन एवं उसके परिजन सवार होकर जुलूस के रूप मे कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार की भी बहुत आवश्यकता है। शिक्षक स्कूल मे बच्चो को संस्कार का पाठ भी पढ़ाए।

उन्होंने कहा की 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जा रहा है। इस के अंतर्गत एक पेड़ देश के नाम लगाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने अहवान किया की प्रत्येक किसान अपनी जमीन के अनुपात में पौधे लगाए,पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी वाले काम से काम 300 पौधे लगाए। प्रत्येक विद्यार्थी काम से काम 5 पौधे लगाए। इसी प्रकार शिक्षक, सरकारी योजनाओं के लाभार्थी यानी सभी वर्गो के लोगो को पौधे लगाना है।

मंत्री ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो से हाथ खड़े करवाकर पौधे लगाने का संकल्प भी दिलवाया।

कार्यक्रम के बाद मंत्री जी ने विद्यालय परिसर मे एक पौधा लगाया। उल्लेखनीय है कि मंत्री जी 8 अगस्त तक प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे है।

निधि के नाम एक लाख की एफ डी

कार्यक्रम मे टॉपर बालिका निधि जैन के पिता मुकेश जैन ने मेधावी बेटी को एक लाख रुपए की एफ डी मंत्री मदन दिलावर के हाथों सौंपी।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर