शिक्षा मंत्री दिलावर ने ब्रह्मा जी के दर्शन कर की पूजा अर्चना

 


जयपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय यात्रा पर बालोतरा पहुंचे।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आसोतरा में जगत पिता ब्रह्मा जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने खेतेश्वर महाराज जी के समाधि स्थल पहुंच कर पूजा अर्चना की। साथ ही ब्रह्मधाम गादीपति संत तुलसाराम महाराज का आशीर्वाद लिया। आसोतरा धाम की यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को सुना। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आसोतरा पहुंचने पर तीर्थ ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खेतेश्वर गुरुकुल संचालन समिति में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की और प्रतिभाओं का सम्मान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर