शिक्षा मंत्री ने किया वृक्षारोपण, गायों को खिलाया गुड़ व चारा

 


जयपुर, 6 जून (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने अमृत पर्यावरण महोत्सव के क्रम में गुरुवार को जयपुर के पिजरापोल गौशाला में वृक्षारोपण किया और गायों को गुड़ व चारा खिलाया। उन्होंने पारंपरिक रूप से गौ माता की पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गौशाला परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

इस अवसर पर मंत्री दिलावर ने कहा कि वृक्ष और गाय हमारी संस्कृति में सदैव पूजनीय रहे हैं। गाय हमें अमृत रूपी दूध देती है तो वृक्ष हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देता है। हमें गाय और वृक्ष का संरक्षण करने की जरूरत है। उन्होंने गौशाला मे उपस्थित गौ भक्तों से अपील की की एक पेड़ देश के नाम अभियान से जुड़ें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। राज्य सरकार इस अभियान में हर तरह का सहयोग करने तो तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/पवन