शिक्षा मंत्री दिलावर ने बजट को बताया बेहतरीन और ऐतिहासिक
Jul 10, 2024, 20:15 IST
जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया बजट राज्य का बेहतरीन और ऐतिहासिक बजट है। जिसमें हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ दिया है। यानी हर वर्ग की बेहतरी का ध्यान रखा गया है। यह बजट डबल इंजिन सरकार के उद्देश्य व विकसित, सशक्त राजस्थान के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें विकास के सभी पहलुओं को समाहित किया गया है। खास कर युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान हमारी सरकार का है। 5 साल में 4 लाख युवाओं को रोजगार हम देने वाले है। उन्होंने वित्त मंत्री दिया कुमारी को इस शानदार बजट के लिए बधाई भी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / संदीप माथुर