शिक्षा मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में की दिवाली की राम-राम

 


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन दिलावर ने साेमवार काे अपने विधानसभा क्षेत्र मे घर घर पहुंच कर लोगों से दिवाली की राम श्याम की।

मंत्री दिलावर ने सुबह 10 बजे पीपल्दा गांव से दिवाली मिलन की शुरुआत की। इसके बाद धायपूरा, हमाऊ, बड़ोदिया होते हुए चेचट पहुंचे। चेचट में बस स्टैंड पर कार्य कर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में दिवाली की स्थानीय निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मंडल के चंद्रपुरा, सालेड़ा खुर्द, मवासा, जालिमपुरा, देवली कला,सांडिया खेड़ी, घाटोली आदि गांव में पहुंचे और ग्राम वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं बधाइयां देते हुए दिवाली की रामा श्यामा की। मंत्री ने दीपावली पर घर घर हो रही साफ सफाई की तारीफ करते हुए सभी से आग्रह किया कि इस दीपावली पर हम सब अपने घर,मौहल्ले,बाजार,गली,गांव और शहर को निरंतर साफ और स्वच्छ रखने का संकल्प ले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित