मारवाड़ खटीक समाज भवन में बनेगा ई-वाचनालय
Sep 19, 2023, 15:20 IST
जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। जोधपुर के मारवाड़ खटीक समाज भवन में ई-वाचनालय (लाइब्रेरी) बनाई जाएगी। इसमें विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से 20 लाख रुपये व्यय होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के तहत राशि खर्च करने के लिए विशेष अनुमति प्रदान की है।
इससे दस लाख रुपये के स्थान पर अधिकतम बीस लाख रुपये की राशि से कार्य हो सकेंगे। इस वाचनालय में सभी वर्गों के युवा एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन