उप मुख्यमंत्री रविवार काे बिलाड़ा आएंगे

 


जोधपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा रविवार को बिलाड़ा आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा रविवार को सुबह 11 बजे उदयपुर से बिलाड़ा (जोधपुर) आएंगे तथा उप परिवहन कार्यालय बिलाड़ा के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सुबह 11.30 बजे डॉ बीआर अम्बेडकर भवन, पोस्ट ऑफिस के पास बिलाड़ा में आयोजित होने वाले सर्व जातीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे बिलाड़ा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप