बंगाली समाज का दुर्गा पूजन महोत्सव प्रारंभ

 


जयपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि से बंगाली समाज के दुर्गा पूजा महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। दुर्गाबाड़ी, मालवीयनगर, मुरलीपुरा सहित अन्य स्थानों पर बनाए गए पांडालों में सिंहारुढ़ मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना और महाआरती की गई। इसके बाद आनंद मेला हुआ। बंगाली समाज के लोग घर से बनाए व्यंजन लेकर आए और मां को अर्पित किया। इसके बाद एक-दूसरे के साथ भोजन किया।

जयपुर कालीबाड़ी सोसायटी की ओर से मालवीय नगर सेक्टर-दस स्थित कालीबाड़ी पार्क में बुधवार शाम को दुर्गापूजा महोत्सव की शुरुआत हुई। पवन अरोड़ा, उद्योगपति नवल अग्रवाल, समाजसेवी सुधीर माथुर, पार्षद राजुला सिंह सहित अन्य अतिथियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। आनंद मेले में महिलाएं मां के भोग के लिए घर से पकवान लेकर आर्ईं। रात्रि को मां दुर्गा के आगमनी गीत गाते हुए आह्वान किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सचिव उत्पल सेनगुप्ता ने बताया कि गुरुवार को सुबह चार बजे पूजा-अर्चना और पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। दोपहर में खेल गतिविधियां होंगी। शुक्रवार को महाअष्टमी की पूजा सुबह चार बजे से 6:30 बजे तक होगी। इसके बाद संधि पूजा होगी। शनिवार को महानवमी पर नवमी की पूजा के साथ ही अन्य कार्यक्रम होंगे। रविवार को महादशमी की पूजा अर्चना के बाद सुबह 10:30 बजे से सिंदूर उत्सव होगा। दोपहर 2:30 बजे मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

सरबोजनीन वेलफेयर एसोसिएशन:

सरबोजनीन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जेएलएन मार्ग में जेनपैक्ट के सामने दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हुआ। सोमेन्दु घोष ने बताया सुबह पूजा-अर्चना की गई। शाम को सास्कृतिक कार्यक्रमों में बंगाली समाज की संस्कृति साकार हुई। सप्तमी को बैंड प्रस्तुति होगी। जादूगर सुब्रता मुखर्जी का जादू का शो होगा। अष्टमी को धनुची नृत्य की विशेष प्रस्तुति होगी। तीनों दिन सप्तमी, अष्टमी, नवमी को भोग प्रसाद का वितरित किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर को खेल उत्सव होगा।

प्रोबासी बंगाली कल्चरल सोसायटी

प्रोबासी बंगाली कल्चरल सोसायटी की ओर से 30वां दुर्गा पूजा महोत्सव जय क्लब लॉन में प्रारंभ हुआ। सोसाइटी के मानद अध्यक्ष डॉ. एस. के. सरकार ने बताया कि बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोगों ने मां की आरती उतारी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश