उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से भारत में नीदरलैंड की राजदूत ने की शिष्टाचार मुलाकात
Jun 27, 2024, 20:11 IST
जयपुर, 27 मार्च(हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स, राज नीतिक मामलों के द्वितीय सचिव जोस्ट वान ओस्टरब्रुगेन, सांस्कृतिक अधिकारी श्वेता कौशिक ने गुरुवार को जयपुर भ्रमण के दौरान शिष्टाचार मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप