तकनीकी कार्य के कारण सरदारग्राम पर दो रेलसेवा का ठहराव तीन माह के लिए स्थगित
Dec 19, 2023, 18:58 IST
जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा अनुरक्षण कार्य के कारण असारवा-जयपुर-असारवा एवं इंदौर-असारवा- इंदौर रेलसेवा का सरदारग्राम स्टेशन पर तीन माह के लिए ठहराव नहीं देने का निर्णय किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की गाडी संख्या 12981/12982 असारवा-जयपुर-असारवा रेलसेवा 20 दिसम्बर से 19 मार्च 24 तक सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। इसी तरह गाडी संख्या 19315/19316 इंदौर-असारवा-इंदौर रेलसेवा 20 दिसम्बर से 19 मार्च 2024 तक सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर