दीपावली पर फूलों की मांग बढ़ने से किसानों के चेहरे पर आई खुशी
जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। दीपावली का पर्व जहां सभी के लिए खुशियां लेकर आया है और वहीं फूलों का व्यापार करने वाले किसानों के घरों में खुशियां आई है। इस बार फूलों की मांग अधिक होने के कारण फूल उत्पादक किसानों के चेहरे पर खुशी की चमक है। जिसके चलते त्योहारी सीजन में फूलों के काम-काज से जुड़े लोग पूरी तरह व्यस्त नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार दीपावली, गोवर्धन और भाई दूज पर फूलों की मांग को पूरा करने के लिए किसान अपने खेत में तैयार फूलों को बाजार में उपलब्ध करा रहे हैं। त्योहार के मद्देनजर इन दिनों बाजार में फूलों के भाव भी तेजी से बढ़े हैं। त्योहार के अवसर पर मंडी में किसानों को अच्छे भाव मिलने से उनके चेहरे खिल उठे हैं। वहीं बाजार में भी दुकानदारों के यहां आगे ऑर्डर मिलने से उनकी दीपावली भी अच्छी नजर आ रही है।
जयपुर ग्रामीण के सामोद निवासी पूरण सैनी ने बताया कि दीपावली और उसके बाद नवंबर और दिसंबर महीने में अत्यधिक शादियां होने से बेहतर कारोबार की उम्मीद है। उसकी और उसके परिवार की वर्षभर की मेहनत रंग लाएगी। परिवार के लोग पिछले कई दिनों से सुबह और शाम खेत में फूलों की तुड़ाई में जुटे रहते हैं। ताकि समय से बाजार में भेजा जा सके। वहीं आगामी दिनों में वैवाहिक आयोजनों के चलते रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। वैसे इस बार मंडी में फूलों के भावों में गत वर्ष से 80 से 90 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं फूलों की खेती करने वाले सामोद निवासी नीलम सैनी ने बताया कि नवरात्रि के बाद फूलों का कारोबार बिल्कुल बंद हो गया था । लेकिन कार्तिक मास की शुरुआत से ही त्योहारी सीजन और उसके बाद वैवाहिक आयोजनों से फूलों की खेती में अच्छे दाम मिलने की उम्मीद बनी है। दीपावली के दिन मंदिरों, घरों, प्रतिष्ठानों को फूलों से सजाया जाता है। वह फूलों को लेकर मंडी में जा रहा है तो लोग उनके यहां भी सीधे फूल लेने के लिए आ रहे हैं।
फूलो का व्यापार करने वाले बाबूलाल सैनी ने बताया कि गेंदा का नौरंगा फूल -180 रुपये, हजारा फूल ऑरेंज कलर -120-140 रुपये, नींबू कलर हजारा-120-160 रुपये, गुलाब फूल-450-600 रुपये, गुलदाउदी फूल- 200 से 300 रुपये, कमल का फूल- 50 से 100 रुपये, टाटा रोज-300 से 400 रुपये तक, एक पैकेट लाल हजारा -130 से 160 रुपए प्रति किलो चल रहा है। इसके अलावा छोटे गेंदा 30 से 70 रुपये प्रति किलो हिसाब से बिक रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप