संस्कृत विश्वविद्यालय की ड्यू और पूरक परीक्षा 13 मई से

 


जयपुर, 3 मई (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की शास्त्री, आचार्य और योग (एमए) की ड्यू और पूरक परीक्षा 13 मई से होगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि 13 मई से 18 मई तक दो पारियों में होने वाली परीक्षा में 10 विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र केवल संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर ही रहेगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप