प्रदेश में शनिवार से फिर हल्की बारिश का दौर
जयपुर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश में आगामी दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद प्रदेश में बार फिर हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। इससे लगातार बढ़ रहे पारे में कमी देखने को मिल सकती है। गुरुवार को 41 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 27.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। वहीं बीकानेर और चूरू का दिन का तापमान भी 40 डिग्री के नजदीक दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दो-तीन दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 5 अक्टूबर से राज्य में छिटपुट बारिश की गतिविधियां प्रदेश में देखने को मिलेगी। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह के दौरान पश्चिम राजस्थान में सामान्य से अधिक और पूर्वी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। वहीं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश भागों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान अक्टूबर के प्रथम और द्वितिय सप्ताह के दौरान सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है।
जयपुर में गुरुवार को दिनभर मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली। जयपुर में दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन और रात के पारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर के बाद जयपुर में भी छितराई या कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश