ऑटो ड्राइवर ने पहले मानसिक प्रताड़ना के वीडियो बनाए, फिर हौद में कूदा

 


बाड़मेर, 6 अप्रैल (हि.स.)। शहर के सदर थाना इलाके में वकील की धमकियों से परेशान एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने पानी के टैंक में कूदकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने अपने मोबाइल में दो वीडियो बनाए और वकील पर चार साल से परेशान करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए। घटना शुक्रवार शाम को हुई, जिसका पता पुलिस को शनिवार सुबह चला।

सदर थाना के एसआइर्द बगड़ूराम ने बताया कि थाना इलाके के शिवनगर मोहल्ला में रहने वाले सोहनलाल (45) पुत्र उम्मेदाराम की लाश उसके घर के कुछ दूरी पर शनिवार सुबह इलाके के नींबड़ी माताजी मंदिर परिसर में पानी के हौद (टैंक) में पड़ी मिली। लोगों ने पानी में लाश देखकर सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सीआई सत्यप्रकाश और सदर थाना जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां सोहनलाल के कपड़े और मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल से आखिरी बार डायल किए नंबर पर कॉल किया तो सोहनलाल की बेटी ने फोन उठाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख परिजन बिलख पड़े। सोहनलाल की पहचान की। इसके बाद शव हौद से निकाला गया। पुलिस ने शव को बाड़मेर जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस को मिले मोबाइल में सोहनलाल के दो-दो मिनट के दो वीडियो मिले। जिसमें उसने जटिया समाज (एससी) के अध्यक्ष वकील प्रेमप्रकाश चौहान पर आरोप लगाए। वीडियो में सोहनलाल ने कहा कि वह समाज के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश से परेशान होकर सुसाइड कर रहा है। सोहनलाल के भांजे जसवंत ने बताया कि पुलिस वालों ने हमें वीडियो सुनाया। इसमें सोहनलाल ने कहा कि एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान चार साल से प्रताड़ित कर रहा है। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रहा है और टॉर्चर कर रहा है। वीडियो में सोहनलाल कह रहा है कि मैं प्रेमप्रकाश वकील से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं। तीन साल पहले वकील ने एक नाबालिग के जरिए सोहनलाल के बेटे अनिल (20) पर पॉक्सो में मामला दर्ज करवाया था। अनिल को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया था। वह एक महीने तक जेल में रहा, बाद में उसे जमानत मिल गई थी। दो महीने पहले सोहनलाल के घर के पास वकील से उसकी बहस हो गई थी। इस पर वकील ने सोहनलाल को थप्पड़ मार दिया था। तब से सोहनलाल परेशान था। वकील उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दे रहा था।

पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। परिजन वकील की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप