धौलपुर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराया

 


धौलपुर , 11 मई (हि.स.)। गर्मी बढने के साथ ही धौलपुर शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। बीते पांच दिनों से कई इलाकों में जलदाय विभाग द्वारा शाम की जलापूर्ति बंद कर दी गई है। भरतपुर चंबल परियोजना से धौलपुर की शहरी जल परियोजना को समुचित पानी नहीं मिलने के कारण ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं। दिन में एक बार में कम दबाब तथा कम समय की जलापूर्ति से लोगों को जरुरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे गर्मी के मौसम में लोग परेशान हो रहे हैं। इस मामले में जलदाय विभाग के अधिकारियोंं ने अपने हाथ खडे कर दिए हैं तथा शिकायत के प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर कोई रेस्पांस नहीं मिल रहा है। हालात से परेशान लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से पेयजल संकट के समाधान की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते करीब पांच दिनों से धौलपुर शहर की महाराणा स्कूल, बजरंग कॉलोनी तथा कैला कॉलोनी से जुडे इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। इन इलाकों में स्थित पानी की टंकियों में चंबल से पानी नहीं भरा जा रहा है। जिससे इन इलाकों की दर्जनों कालोनियों और बस्तियों में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। हालात ऐसे हैं कि इन इलाकों में सुबह के समय करीब बीस से पच्चीस मिनट तक ही कम दबाब की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ-साथ बीते पांच दिनों से इन इलाकों में शाम की जलापूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई है। गर्मी के मौसम में सुबह और शाम को समुचित समय और मात्रा में जलापूर्ति नहीं होने से भीषण गर्मी के मौसम में लोग परेशान हैं।

जलदाय विभाग के सिटी अभियंता गोविन्द सिंह राजावत ने बताया कि चंबल धौलपुर भरतपुर परियोजना द्वारा सुबह की सप्लाई में रोजाना 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कटौती की जा रही है, जिसके चलते ही बजरंग कालोनी, महाराणा तथा कैला कालोनी की टंकियों से जुडे इलाकों में शाम की जलापूर्ति नहीं हो रही है।

इस मामले में चंबल से पानी के बंटवारे को लेकर धौलपुर शहरी जल परियोजना तथा चंबल धौलपुर भरतपुर पेयजल परियोजना के शीर्ष अधिकारियों के बीच में अपने-अपने दावे हैं। धौलपुर शहर की जलापूर्ति के संबंध में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद गर्ग ने बताया कि शहरी जलप्रदाय योजना धौलपुर की जनसंख्या वर्ष 2011 जनगणनानुसार 133075 व्यक्ति है एवं वर्तमान जनसंख्या लगभग 175826 व्यक्ति है। चम्बल इन्टेक बेवैल पर पांच नंबर मोटर पम्प सैट स्थापित हैं। जिसमें से चार नंबर पम्प सैट चम्बल-धौलपुर भरतपुर परियोजना के लिये एवं एक नंबर पम्प सैट धौलपुर शहर की पेयजल सप्लाई के लिए लगे हुये हैं। धौलपुर शहर की पम्प सैट का डिस्जार्च 999 क्यूबिक मीटर/घंटा/23.97 एमएलडी है। धौलपुर के ''सागरपाडा स्थित आर.डब्लू.आर से शहरी जल योजना धौलपुर को पानी पम्प किये जाने वाले पम्प सैट का डिस्जार्च 700 क्यूबिक मीटर/घंटा है। जिससे कुल 16.80 एमएलडी पानी प्रतिदिन प्राप्त किया जाता है। अतः धौलपुर शहरी योजना के लिए लगाये गये पम्पों का चम्बल इन्टेक से उत्पादन 23.97 एमएलडी एवं प्राप्त किया जाने वाला पानी 16.80 एमएलडी पानी प्रतिदिन है। जो वर्तमान जनसख्या की जलापूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं है।

उधर, इस संबंध में चंबल धौलपुर भरतपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता एचके अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना से धौलपुर शहर के लिए पूर्व में निर्धारित 15 एमएलडी पानी दिया जा रहा है। इसमें कोई भी कटौती नहीं की जा रही है। शहरी जल परियोजना के अधिकारियों को अपने सिस्टम में सुधार करना चाहिए।

धौलपुर शहर में पेयजल संकट की शिकायत पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि पेयजल संकट के मामले में जानकारी ली गई है। धौलपुर शहरी जल परियोजना तथा चंबल धौलपुर भरतपुर परियोजना के अधिकारियों से पूरी जानकारी तलब की गई है तथा जल्दी ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

जलदाय विभाग के सिर्फ नाम के कंट्रोल रुम......

जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम सिर्फ कागजी कार्रवाई भर साबित हो रहे हैं। इन कंट्रोल रूम पर जलदाय विभाग के अधिकारियों तथा कार्मिकों की ओर से कोई रेस्पांस नहीं दिया जा रहा है। काल तथा व्हाटसप के माध्यम से शिकायतों के निस्तारण की बात कही गई थी। लेकिन शिकायतों का निस्तारण तो दूर की बात हख्काल ही अटेंड नहीं की जा रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके नंबर 05642-220715 है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित रहेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता रामप्रकाश गुप्ता को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिनके मोबाइल नंबर 9414712645 है। आमजन पेयजल संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं अथवा जरिए व्हाट्सएप मैसेज भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप/संदीप