डॉ. सोहिनी शास्त्री को जगन्नाथपुरी में मिला 'प्रोफेसर अवार्ड 2025' एवं 'लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान'
जयपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। भारत की सर्वश्रेष्ठ और दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉ. सोहिनी शास्त्री की उपलब्धियों में अब एक और नया अध्याय जुड़ गया है। हाल ही ओडिशा के जगन्नाथ पुरी स्थित होटल प्राइड अनन्या रिसॉर्ट में आयोजित 'इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन’ (आईवीएएफ) के भव्य सम्मेलन में डॉ. शास्त्री को उनके विशिष्ट ज्ञान और सेवा के लिए दो प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया। इस 'एस्ट्रोलॉजिकल कॉन्फ्रेंस एंड कल्चरल एक्सप्लोरेशन' के दौरान डॉ. शास्त्री को शिक्षा, ज्योतिष, वास्तु और रत्न विज्ञान के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए 'प्रोफेसर अवार्ड 2025' प्रदान किया गया। इसके साथ ही, समाज के प्रति उनकी निरंतर ज्योतिषीय सेवाओं को देखते हुए उन्हें गौरवशाली 'इंडो-अमेरिकन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया।
इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन (आईवीएएफ) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की थीम एस्ट्रोलॉजी और स्पिरिचुअल कॉन्शसनेस के बीच ब्रह्मांडीय संबंध पर आधारित थी। आईवीएएफ की इंटरनेशनल ब्रांड एम्बेसडर डॉ. शास्त्री न केवल एक कुशल केपी ज्योतिषी हैं, बल्कि वे 'सोहिनी शास्त्री फाउंडेशन' की संस्थापक भी हैं। इस संस्था के जरिए वे समाज के वंचित बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। ग्लोबल स्तर पर सेलिब्रिटी व बॉलीवुड हस्तियों की पसंदीदा भविष्यवक्ता सलाहकार डॉ. शास्त्री अब तक 5 लोकप्रिय पुस्तकें लिख चुकी हैं। उनका उद्देश्य ज्योतिष को सरल भाषा में आम लोगों तक पहुँचाना है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संदेश में कहा कि शांत रहें, ध्यान करें और समाज के लिए कुछ प्रभावशाली कार्य करें। जब आप निस्वार्थ भाव से आगे बढ़ते हैं, तो पूरा ब्रह्मांड आपकी सफलता के लिए काम करने लगता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव