भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया गुरुवार करेंगे नामांकन दाखिल
Nov 1, 2023, 21:30 IST
जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां गुरुवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
आमेर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. सतीश पूनिया एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आमेर शहर में दिल्ली रोड पर कुंडा स्थित रोशन हवेली में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। नामांकन सभा के बाद डॉ. सतीश पूनियां कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ रोड शो के जरिये आमेर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दोपहर 2.15 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर