राजस्थान स्टेट ईएनटी एसोसिएशन के सचिव बने डॉ.पवन सिंघल

 


जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान स्टेट ईएनटी एसोसिएशन की कमान सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के कान ,नाक गला विभाग के वरिष्ठ आचार्य डा.पवन सिंघल को सौंपी गई है। रविवार को होटल रॉयल ऑर्किड में राजस्थान स्टेट ईएनटी एसोसिएशन उन्हे सर्वसम्मति से सचिव बनाया गया है।

राजस्थान स्टेट ईएनटी एसोसिएशन के चुनाव 41 वीं राज्य स्तरीय कांफ्रेंस राजएओआईकॉन -2024 के दौरान संपन्न हुए। जिसमें प्रदेश के ईएनटी चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से डॉ.पवन सिंघल को सचिव चुना। डा.तरुण ओझा अध्यक्ष, डॉ.अंजनी शर्मा कोषाध्यक्ष और डॉ.रिषभ जैन को संयुक्त सचिव चुना गया है। एसोसिएशन में 7 जनों को एग्जीक्यूटिव मेंबर चुना गया है। नई कार्यकारिणी 2024 से 2027 तक ईएनटी से जुड़े मुद्दों के लिए काम करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर