अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. मेघना शर्मा का सम्मान

 


बीकानेर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) बीकानेर द्वारा आयोजित भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद की विकसित भारत@2047 विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में स्थानीय आयोजन सचिव के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने हेतु नौ कुलपतियों द्वारा डॉ मेघना शर्मा का मंच से सम्मान किया गया।

मेघना को सम्मानित करने वाले कुलपतियों में प्रो. मनोज दीक्षित, (कुलपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर, राजस्थान), प्रो. गीतांजलि दास (कुलपति, बहरामपुर, ओडिशा), प्रो. एस पी शाही (कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, बिहार), प्रो. बिमल प्रसाद सिंह (कुलपति, एस के विश्वविद्यालय, दुमका, झारखंड), प्रो. सोमा भौमिक (कुलपति, विलियम कैरे विश्वविद्यालय, शिलांग, मेघालय), प्रो. संजीव कुमार शर्मा (पूर्व कुलपति, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार), प्रो. ए. पी. पाढ़ी (पूर्व कुलपति, बहरामपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा), प्रो. एम. एल. छीपा (पूर्व कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर,राजस्थान) और प्रो. के जयप्रसाद (पूर्व प्रति उपकुलपति, केरल विश्वविद्यालय, केरल) शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि डॉ. मेघना शर्मा ने संपूर्ण आयोजन की व्यवस्थाओं के अतिरिक्त उद्घाटन समारोह में मंच से विषय प्रवर्तन व अतिथि परिचय पश्चात एक बीजसत्र का संचालन भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव