डॉ. किरोड़ी ने दी अमृतलाल को श्रद्धांजलि

 


उदयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को सलूम्बर के लालपुरिया गांव पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढ़स बंधाया।

डॉ. मीणा ने कहा कि दिवंगत विधायक आदिवासी समाज के हितों के लेकर सदैव तत्पर रहते थे। उनके सपनों को साकार किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक नाना लाल अहारी, ललित तलेसरा, नीरज अग्निहोत्री, रूपेश जैन, मिलिंद पालीवाल, रौनक राज सिंह कार्यकर्ता साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / संदीप