डॉ. हंसराज भदालिया ने किया सीएमएचओ जयपुर द्वितीय पद पर कार्य ग्रहण
Feb 24, 2024, 17:31 IST
जयपुर , 24 फ़रवरी (हि.स.)। डॉ. हंसराज भदालिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के पद पर कार्यग्रहण किया। कार्यालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।
डॉ. भदालिया ने राज्य सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्यालय कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए आपसी समन्वय बनाए रखकर कार्य किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप कार्य कर विभाग में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप