डॉ. दीपक कुमार झा एम्स के नए अस्पताल अधीक्षक
जोधपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर के नए अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार झा होंगे। एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर माधवानंद कर ने इस संबंध में आदेश जारी किए। अस्पताल के वर्तमान अधीक्षक डॉक्टर एमके गर्ग की जगह अब डॉक्टर दीपक लेंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर दीपक एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष है। वहीं इसके अलावा बायो केमिस्ट्री विभाग की डॉक्टर मिथू बनर्जी, एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर निखिल कोठारी, सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर एंड हेड डॉक्टर जीवन राम विश्नोई, ट्रॉमा और इमरजेंसी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ भारत चौधरी, रेडियोलोजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बिनित सुरेखा, यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिवचरण और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेेंट प्रोफेसर डॉ रुचि गर्ग को अस्पताल उप अधीक्षक बनाया गया है। डॉक्टर दीपक के अस्पताल अधीक्षक बनाने के आदेश जारी होने के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ ने उन्हें बधाइयां दीं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर