डॉ. बीएस जोधा बने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य

 


जोधपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. बीएस जोधा को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक पद पर मनोनीत किया गया है। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगजीत सिंह मोंगा ने आज यह आदेश जारी किए।

आदेश जारी होने के बाद डॉ. बीएस जोधा ने कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले डॉ. अरूण वैश्य कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाल रहे थे। कार्यभार ग्रहण करने पर डॉ. बीएस जोधा का अन्य चिकित्सकों, कर्मचारियों, नर्सिंग नेताओं आदि ने स्वागत किया। इसके डॉ. बीएस जोधा ने चिकित्सकों की बैठक भी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर