डबल इंजन सरकार लिखेगी विकास की नई इबारत, हर वादे को किया जाएगा पूरा -मुख्यमंत्री
जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में रेलवे की 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण तथा वन्दे भारत ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया, जिनमें राजस्थान को भी कई सौगातें मिली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के विकास रथ को जो तेज गति दी है, उससे पूरी दुनिया अचंभित है। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे, सड़कों, हाईवे एवं एयरपोर्ट के विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है तथा अपने कार्यकाल में विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण कर उन्हें समय पर जनता को समर्पित कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नये रिकॉर्ड बना रहा है और रेलवे भी इससे अछूता नहीं है। डिजाइन, गति, सुख-सुविधा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और आधुनिकीकरण में हमने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई, मालभाड़ा राजस्व, नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने, पूंजीगत व्यय, स्टेशन पुनर्विकास, कवच सुरक्षा प्रणाली, पटरियां बिछाने और विद्युतीकरण में अभूतपूर्व प्रगति प्राप्त की है। शर्मा ने कहा कि इस वर्ष के बजट में राजस्थान के लिए नौ हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन माह के अल्प कार्यकाल में ही राज्य सरकार ने संकल्प पत्र के करीब 40 फीसदी वादों पर काम शुरू कर दिया है तथा समयबद्ध रूप से हर वादे को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाले पेपर लीक के दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है। शर्मा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास और भरोसे से सरकार को चुना है, उस पर हम खरा उतर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार राज्य में विकास की नई इबारत लिख रहे हैं।
इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर में रेलवे के विकास से यातायात के साधनो में सुगमता होगी जिससे यहां माल ढुलाई के साथ-साथ पर्यटन का भी विकास होगा।
राजस्थान को मिली ये सौगातें
-अजमेर-दिल्ली-केंट वन्दे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का चण्डीगढ़ तक विस्तार को हरी झंडी
-कुचामन सिटी-नावां सिटी व फुलेरा गोविंदी मारवाड़ रेल खण्डों का दोहरीकरण का लोकार्पण
-जोधपुर कारखाने के आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण
-जैसलमेर में ट्रेन अनुरक्षण डिपो निर्माण कार्य का शिलान्यास
-वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का लोकार्पण
-गति शक्ति कार्गो टर्मिनल व गुड्स शेड का लोकार्पण
-भगत की कोठी स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक महंत प्रताप पुरी, छोटू सिंह, मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर