राजस्थान में डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल : बोहरा

 


धौलपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित द्वारा ने कहा है कि राजस्थान में डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। बरसात के बाद शहर में जल भराव तथा लोगों को बिजली और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते हालात नहीं सुधरे, तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सीनियर मीडिया पैनलिस्ट बोहरा ने शनिवार को अपने निवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि धौलपुर के हिस्से का पानी मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने के कारण भरतपुर को दिया जा रहा है। जिससे लोग परेशान हैं। बोहरा ने कहा कि बरसात समाप्त होने के दो महीने के बाद भी धौलपुर की कई कॉलोनी में जल भराव है। सड़क क्षतिग्रस्त हैं तथा सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। धौलपुर जिले को आवंटित चंबल नदी का पानी भरतपुर भेजा जा रहा है तथा इसके साथ ही भरतपुर को पूरी बिजली मिल रही है। लेकिन धौलपुर के साथ सौतेला व्यवहार राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। धौलपुर में चोरी की घटनाओं में बढोतरी हुई है तथा लोगों में भय व्याप्त है। सीएम भजन लाल शर्मा विदेश में घूम रहे हैं तथा प्रदेश की जनता त्रस्त है। बोहरा ने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो, धौलपुर की जनता के साथ जनहित में अपनी मांगों के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बसेड़ी विधायक संजय जाटव ने कहा कि बसेड़ी में बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा समेत अन्य क्षेत्र के हालात खराब है तथा लोग सरकार को कोस रहे हैं। वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कई बार धरना और प्रदर्शन कर बिजली एवं पानी की किल्लत तथा चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है। लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ है आज सामान्य कामकाज नहीं होने से लोग परेशान है तथा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। मीडिया से वार्ता के दौरान कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप