डोटासरा ने लोकसभा क्षेत्रों में की जा रही तैयारियों और प्रशिक्षण का फीडबैक लिया

 


जयपुर, 28 मई (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सेन्ट्रल वॉर रूम पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली । जहां लोकसभा चुनाव-2024 में मतों की गिनती के लिए सभी लोकसभा क्षेत्रों में की जा रही तैयारियों एवं कार्यकर्ताओं को दी जा रहे प्रशिक्षण का फीडबैक लिया। इसके अलावा प्रत्याशियों एवं मतगणना में भाग लेने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सजगता के साथ कार्य करने के लिए निर्देश प्रदान किए।

बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सेन्ट्रल वॉर रूम के चेयरमेन जसवंत गुर्जर, को-ऑर्डिनेटर राजेन्द्र यादव, छोटू राम मीणा, राहुल भाकर, शाश्वत पुरोहित, कंट्रोल रूम प्रभारी मुमताज मसीह, मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी, विधि प्रभारी कुलदीप सिंह पूनिया, सोशल मीडिया प्रभारी सुमित भगासरा, डाटा मैनेजमेंट प्रभारी पुष्पेन्द्र मीना उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर