पिता के साथ खेत में गई सात साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, पिता ने बचाया
बांसवाड़ा, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले में उदयपुर रोड स्थित चंदू जी का गढ़ा गांव में गुरुवार दोपहर पिता के साथ खेत में गई सात साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। पिता ने दौड़कर बेटी को बचाया।
सात साल की सिद्धि पुत्री नरेश बुनकर को आवारा कुत्ते ने काट लिया। इससे बच्ची के सीने और पैरों में कई गंभीर घाव आए। बच्ची की मां पिंकी ने बताया कि सिद्धि अपने पिता के साथ घर के पीछे स्थित खेत में गई थी। तभी, अचानक उसे शौच आई तो पास में ही झाड़ियों में बैठी थी। तभी अचानक पीछे से कुत्ता आया और बच्ची के हाथ पैर और सिर पर हमला बोल दिया। इससे बच्ची जमीन पर गिर पड़ी और चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर खेत में ही मौजूद पिता नरेश दौड़कर बच्ची के पास पहुंचे और पत्थर मारकर कुत्ते को भगाया। घायल बच्ची को लेकर पिता प्रारंभिक तौर सीएचसी ले गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को अवकाश होने के कारण बच्ची घर पर ही थी, इसी कारण वो परिवारजनों के साथ खेत पर चली गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप