सवाई मानसिंह अस्पताल: पांच साल से पेट के दर्द से परेशान बिना किसी चीड़फाड़ और खून के कर किया ऑपरेशन

 




जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने पेट दर्द से परेशान 45 वर्षीय महिला की सर्जरी कर राहत दी है। डॉक्टरों द्वारा रोबोटिक सर्जरी से बारीकी से तिल्ली निकालकर पैनक्रियाज को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा गया। ऐसे में डॉक्टरों का दावा है कि इस तरह का ऑपरेशन रोबोट के जरिए राजस्थान के सरकारी अस्पताल में पहला है।

एसएमएस अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. जीवन कांकरिया ने बताया कि पिछले पांच साल से परेशान महिला के पेट दर्द की परेशानी को लेकर ओपीडी कक्ष में आने के बाद मरीज की जांच करवाई गई।

जांच में पाया गया कि खून का थक्का भोजन नली की सभी नसों में चला गया जिससे की भोजन नली ने काम करना बंद कर दिया और भोजनोपरान्त उसे पेट में दर्द होने लगा। साथ ही तिल्ली की खून की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद हो गई और तिल्ली ने पूर्ण रूप से अपना काम करना बंद कर दिया और उसमें मवाद होना पाया गया। उसे लगातार दर्द रहने लगा और तिल्ली की साइज़ पहले से भी दोगुनी हो गई। यह सब देखते हुए मरीज़ का रोबोटिक के जरिए ऑपरेशन किया गया।

डॉक्टरों द्वारा करीब तीन घंटे तक महिला का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने मरीज को खून की कमी तक नहीं होने दी और बिना खून चढ़ाये ही मरीज का सफल ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया। अमूमन ऐसे ऑपरेशन में मरीज को एक से दो यूनिट खून की आवश्यक पड़ती है। लेकिन इस ऑपरेशन में मरीज को खून की आवश्यक नहीं हुई। अब मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसे खून पतला होने की दवाइयां शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप