दीयाकुमारी ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन, नामांकन भरने से पहले अपराध को लेकर गहलोत सरकार को कोसा

 


जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन जयपुर कलेक्ट्रेट में गहमा-गहमी का माहौल रहा। कुछ रिटर्निंग अधिकारियों के चैंबर में नामांकन भरने वालों की भीड़ रही, तो वहीं कुछ सीटों पर तीन दिन बाद भी खाता नहीं खुला। विद्याधर नगर से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दीया कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए दीया कुमारी ने सीकर रोड स्थित चुनाव कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। उनके काफिले में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

दीया कुमारी के नामांकन पत्र भरने के दौरान भाजपा सांसद रामचरण बोहरा और मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ भी साथ रहे। नामांकन रैली निकालने से पहले दीया कुमारी ने अपने चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश में राम राज्य की स्थापना करने की जरूरत बताई। दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं पहले सवाई माधोपुर से विधायक रहीं, फिर राजसमंद से सांसद बनीं। दस साल से राजनीति में हूं और मुझे लगता है कि मैंने अग्नि परीक्षा भी दी है। पार्टी ने मुझे भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग की जनता की सेवा करने के बाद अब जयपुर की जनता की सेवा करने का मौका दिया है। मैं जयपुर की ही बेटी हूं और राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में जिस तरह का क्राइम रेट बढ़ा है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है, अब जरूरत है कि हमें राजस्थान में राम राज्य की स्थापना करनी होगी।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में विद्याधर नगर सीट से मौजूदा विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर दिया कुमारी को प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद राजवी और उनके समर्थकों ने विरोध जताया था। बीजेपी ने दूसरी सूची में राजवी को चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया तो विद्याधर नगर सीट पर विवाद खत्म हो गया। नामांकन भरने के बाद दीया कुमारी ने कहा कि मैंने सवाई माधोपुर और राजसमंद में जैसा काम किया, वैसा ही काम जयपुर में करेंगे। हमारा पूरा फोकस डेवलपमेंट के साथ ही रोजगार पर रहेगा। महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बना सकते हैं, इस पर काम किया जाएगा। अभी राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर वन है। हमारी सरकार आएगी तो इस पर फोकस रहेगा। विद्याधर नगर में हेल्थ सर्विस कैसे बढ़े इसे ध्यान में रखते हुए सैटेलाइट हॉस्पिटल की जरूरत को पूरा किया जाएगा। गर्ल्स के लिए कॉलेज बनाने और यहां की जनता को बेसिक फैसिलिटी मिल सके, इस पर काम करेंगे। जिस दिन में जीतकर विधायक बनूंगी, उसी दिन से मैं अपने क्षेत्र में इन सभी मुद्दों पर काम करना शुरू कर दूंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप