विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी बुधवार को करेंगी नामांकन

 


जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से एक नवम्बर बुधवार काे नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। इस अवसर पर दिया कुमारी ने जनता से नामांकन रैली में शामिल होकर आशीर्वाद और समर्थन देने का भी आह्वान किया।

नामांकन रैली रिद्धि सिद्धि टावर स्थित प्रधान कार्यालय से चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, जहां पर दिया कुमारी, जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप