नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद 28 को जयपुर में
जयपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 28 फरवरी को नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। सीकर रोड हरमाड़ा स्थित मेहता ग्रुप आफ कॉलेज परिसर में प्रातः 10:30 बजे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा करेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक महेन्द्र सिंह सिसोदिया रहेंगे। इस कार्यक्रम में जयपुर जिले के सभी ब्लॉकों से लगभग 800 युवा भाग लेंगे।
उद्घाटन समारोह के पश्चात मॉक पार्लियामेंट के रूप में युवा पक्ष और विपक्ष की भूमिका में अपनी-अपनी बात रखेंगे। इस कार्यक्रम से युवाओं को संसदीय प्रक्रिया की प्रत्यक्ष जानकारी मिलेगी। इसके बाद नारी शक्ति एवं मिलेट्स पर विषय विशेषज्ञ वार्ता कर युवाओं को संदेश देंगे। मॉक पार्लियामेंट के अंतर्गत युवा वास्तविक संसद जैसा सेटअप तैयार कर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नारी सशक्तिकरण, संस्कृति एवं अवसंरचना जैसे स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके माध्यम से प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी जान पाएंगे कि युवा इन महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में क्या विचार रखते हैं और युवाओं के इनपुट से किस प्रकार सरकारी तंत्र बेहतर क्रियान्वयन कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर