अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर-घर पीले चावल का वितरण

 


धौलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा राम महोत्सव पर 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए घर-घर पीले चावल वितरति किए जाएंगे। इस संबंध में बुधवार को अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अक्षत कलश को लेकर विश्व हिंदू परिषद धौलपुर प्रखंड में हनुमान तिराहा लाल बाजार से लेकर गंगा बाई की बागीची राम मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान राम भक्तों ने जगह जगह कलश का पूजन किया। गंगा बाई की बगीची में महंत हनुमान दास महाराज के द्वारा कलश पूजन किया गया। इसके बाद में महिलाओं ने मंगल गीत गाए और बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया गया। महंत हनुमान दास महाराज ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर घर एवं मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित कर राम महोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही मंदिरों में सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा, सुंदरकांड, अखंड रामायण पाठ, श्रीराम स्तुति और विजय महामंत्र का 108 बार जाप कर महाआरती की जाएगी।

मातृशक्ति संयोजिका जया मोदी ने बताया कि आज अयोध्या से एक पीले चावल का कलश धौलपुर आया है। जिसको लेकर कलश भ्रमण और कलश पूजन कार्यक्रम किया गया है। आगे घर-घर पीले चावल का वितरण कर अयोध्या के लिए निमंत्रण दिया जायेगा। अक्षत पूजन कार्यक्रम में विहिप जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, मातृशक्ति संयोजिका जया मोदी, दुर्गा वाहिनी की काजल परमार एवं सोनू यादव, बजरंग दल के जिला संयोजक मनोज सोनी एवं सह जिला संयोजक राम शर्मा शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर