श्री धाम अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का 27 जिलों केंद्रों के लिए वितरण

 










भीलवाड़ा, 10 दिसम्बर (हि.स.)। भीलवाड़ा के हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री धाम अयोध्याजी से आये अक्षत कलश का विधि विधान से पूजन किया गया। कलशों का चित्तौड़ प्रांत के 27 जिलों से आये जिला मंत्री व प्रतिनिधियों को ढोल बजाकर आनंद उत्सव कर वितरण किया गया।

प्रान्त मंत्री कौशल गौड़ ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर, ग्राम वार्ड इकाई में स्थानीय समाजसेवियों द्वारा समिति बनाकर अक्षत वितरण करके अयोध्या निमंत्रण दर्शन का न्योता दिया जाएग। 22 जनवरी को सभी मंदिरों में भजन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, सत्संग, एलसीडी लगाकर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव दर्शन कराया जाएगा। इस अवसर पर उस दिन घर मे कम से कम पांच दीपक, या घरों मंदिरों में रोशनी से सजा कर दीपावली जैसा भव्य आयोजन करने को अनुरोध किया जायेगा।

22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित देश भर से चार हजार सन्त और चार हजार विशिष्ठ अतिथि भाग लेंगे। चितौड़ प्रान्त से सभी संगठनों के 2000 रामभक्त अयोध्या दर्शन के लिए जाएंगे।

अक्षत कलश पूजन कार्यकम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत ओम बूलिया, विनीत द्विवेदी, बालमुकुन्द शर्मा, विभाग गणेश प्रजापत, राम प्रकाश बहेड़िया, सुशील बाटिया, भारत गैंगट, प्रितेश जैथलिया, आरएसएस विभाग के चांद मल सोमानी, बनवारी लाल सोनी, रविन्द्र जाजू उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ईश्वर