मुख्यालय पर मौजूद रहने के आदेश की अवहेलना पर सहायक अभियंता निलंबित
जयपुर, 26 मई (हि.स.)। मुख्यालय पर मौजूद रहने के आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई करते हुए जयपुर डिस्कॉम ने बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के सहायक अभियंता (ओ एंड एम) जमनालाल मीणा को निलंबित कर दिया है। जयपुर डिस्कॉम के सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर निलंबन काल में उन्हें अधीक्षण अभियंता कार्यालय (ओ एंड एम ) बूंदी में उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (डिस्कॉम) ने गत दिनों एक आदेश जारी कर प्रदेश में समस्त फील्ड अभियंताओं को भीषण गर्मी के दृष्टिगत मुख्यालय पर मौजूद रहकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद सहायक अभियंता जमनालाल मीणा उच्चाधिकारियों को सूचित किए बिना मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर