दिव्यांग मतदाताओं ने भी निभाई अपनी भागीदारी
Apr 19, 2024, 18:26 IST
धौलपुर , 19 अप्रैल (हि.स.)। देश की 18वीं संसद के गठन के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव में आम मतदाता के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। धौलपुर शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर दिव्यांग दंपति की ऐसी ही भागीदारी देखने को मिली। धौलपुर के जिला राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में पदस्थापित डॉ. आकाश अग्रवाल अपनी शिक्षिका पत्नी गरिमा अग्रवाल के साथ पहुंचे और लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति दी। इस दौरान उन्होंने अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करना चाहिए। बताते चलें कि इस बार धौलपुर जिले में 11 हजार 397 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर