देसी कोर्स किसानों व धरा की सेवा का बेहतरीन मौका: कुलगुरु
कृषि विश्वविद्यालय में कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा के दूसरे बैच का शुभारंभ
जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। कृषि विश्वविद्यालय में किसान कौशल विकास केंद्र, राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान व कृषि विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इनपुट डीलर्स के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा देसी के दूसरे बैच के शुभारंभ के मौके पर समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो डॉ. वीएस जैतावत ने की जबकि अतिरिक्त निदेशक, कृषि प्रभाग, जोधपुर डॉ. जीआर मटोरिया व पूर्व निदेशक अनुसंधान, एसकेआरएयू बीकानेर, डॉ. आरपी जांगीड़ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कुलगुरु प्रो जैतावत ने कहा कि यह कोर्स कृषि आदान विक्रेताओं को किसानों के लिए एक विश्वसनीय और बेहतर सलाहकार के रूप में बदलता है। उन्होंने कहा कि आपको किसानों व धरा की सेवा का बेहतरीन मौका मिला है, अत: मुनाफे के लालच में कभी किसान का अहित ना करें। उत्तम बीज व उर्वरकों से मृदा का स्वास्थ्य व आम आदमी का भी स्वास्थ्य जुड़ा है अतएव पूरी ईमानदारी से कृषक हित में काम करें। इस मौके पर डॉ. मटोरिया ने कहा कि यह कोर्स विक्रेताओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाता है ताकि वे किसानों को सही सलाह दे सकें।
कार्यक्रम में पूर्व निदेशक अनुसंधान डॉ. जांगिड़ ने कहा कि कोर्स को पूरे अनुशासन व तन्मयता से करें। आपका सीखा हुआ ज्ञान किसानों को बेहद लाभान्वित करेगा। कोर्स के समन्वयक तखत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इनपुट डीलर्स सरकार व किसानों के मध्य कड़ी का काम करते हैं, अत: बेहतरीन उत्पाद व कृषि ज्ञान किसानों के बीच पहुंचाये।
कार्यक्रम में प्रभारी, किसान कौशल विकास केंद्र, डॉ. प्रदीप पगारिया ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कोर्स की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की ओर से केंद्र के ट्रेंनिंग कैलेंडर 2026 का विमोचन भी किया गया। समारोह में आभार डॉ. प्रियंका स्वामी ने जताया। इस दौरान किसान कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. नीलिमा, डॉ. प्रियंका, डॉ. मनीष बेड़ा, अनील यादव व तकनीकी सहायक नरहरी जोशी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश