डिग्गी कल्याण जी की 59वीं लक्खी पदयात्रा रविवार को

 


जयपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। डिग्गी कल्याण जी की 59वीं लक्खी पदयात्रा रविवार सुबह नौ बजे चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होगी। रविवार तडक़े गोविंद देवजी के दर्शन कर हजारों की संख्या में पदयात्री कल्याण धणी के जयकारे लगाते हुए डिग्गी के लिए रवाना होंगे।

लक्खी पदयात्रा के संचालक श्रीजी शर्मा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, संत-महंत सहित अनेक विशिष्ट लोग मुख्य ध्वज का पूजन कर पदयात्रा को रवाना करेंगे। ध्वज की छत्रछाया में पदयात्री कनक दंडवत करते हुए मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर के दर्शन कर डिग्गी के लिए प्रस्थान करेंगे। पैदल यात्रियों के लिए चौड़ा रास्ता से सांगानेर तक सैकड़ों स्थानों पर भंडारे लगाए जाएंगे। जहां फल, शरबत, शिकंजी, छाछ, लस्सी, कचौड़ी, पकौड़ी, मिठाई, सब्जी-पूड़ी सहित खाने-पीने का सभी सामान होगा। विभिन्न संस्थाएं बड़े स्तर पर भंडारे लगाएंगी।

पदयात्री 11 अगस्त को मदरामपुरा, 12 को हरसूलिया, 13 को फागी, 14 को चौसला में रात्रि विश्राम करते हुए स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को डिग्गी मालपुरा के कल्याण जी मंदिर पर पहुंचेंगे। जहां भगवान श्री कल्याण को ध्वज अर्पित करने के बाद गंगाजल से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। इस बार पदयात्रा में पांच से छह लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भी पदयात्रा में शामिल होते है ।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप