धौलपुर में सावन के महीने में मेहरबान हुए मेघ, झमाझम बरसात
धौलपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। देश और प्रदेश के साथ ही धौलपुर जिले में मानसून के जोर पकडने के कारण बृहस्पतिवार को बरसात की झमाझम रही। सावन के महीने में मेघों के महरबान होने के कारण शहर के कई इलाकों में जल भराव हुआ। जल भराव तथा कीचढ और गंदगी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। धौलपुर में बीते चौबीस घंटों में 200 मिलीमीटर बरसात हुई,जबकि जिले में मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई। बरसात के कारण शहर की कई बस्तियों तथा सडकों पर जल भराव हुआ। हालात से परेशान लोग कलक्ट्रेट पंहुचे तथा जिला प्रभारी मंत्री को ज्ञापन साैंपा।
जनपद में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के बाद अब मेघ मेहरबान हो रहे हैं। इसी के चलते रात को करीब एक बजे से बरसात का दौर शुरू हुआ,जो सुबह तक जारी रहा। तेज बरसात के कारण शहर के सर्किट हाउस, अदालत परिसर, बाडी रोड, संतर रोड, पुरानी सब्जी मंडी, दशहरा रोड, भामतीपुरा, पटपरा, आरएसी लाईन, हरिजन बस्ती, गौरव पथ,गुलाब गाग चौराहा,पैलेस रोड,जगन तिराहा और तलैया समेत अन्य इलाकों में मुख्य सडकों पर जलभराव हुआ। सबसे ज्यादा परेशानी बाडी रोड तथा आरएसी लाईन रोड इलाकों में हुई। बरसात के कारण औंडेला,मचकुंड रोड, बाडी और सैपउ रोड इलाकों में बसी कालोनियों में भी जल भराव हुआ। हालात से परेशान लोग कलक्ट्रेट पंहुचे नारेबाजी कर अपना रोष जताया। हालात से परेशान लोगों ने जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम को ज्ञापन साैंपकर समस्या के त्वरित समाधान की मांग की।
उधर, बरसात के दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित हुई,जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। बरसात के कारण तापमान में भी कमीं आई तथा मौसम सुहावना हो गया। मौसम में बदलाव के कारण देर शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहे तथा हल्की हवा चलती रही। बाढ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में धौलपुर में करीब 200 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई। इस प्रकार धौलपुर में बृहस्पतिवार तक कुल 726 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। धौलपुर जिले में बीते चौबीस घंटे में 698 मिलीमीटर बरसात हुई है।
पानी की निकासी के निर्देश, रवाना किए अधिकारी
धौलपुर। जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जल भराव वाले इलाकों से पानी की निकासी के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट पहुंचे लोगों से संवाद करते हुए बेढम ने कहा कि जनता के हम पूरी तरह से जबबादेह हैं तथा समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने डीएम श्रीनिधि बी टी के साथ चर्चा करके धौलपुर तहसीलदार धर्म सिंह तथा नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा को जल भराव वाले इलाकों में रवाना किया। उन्होंने कहा कि बीते चौबीस घंटों में तेज बरसात के कारण जल भराव की समस्या आई है,लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर एसपी सुमित मेहरडा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
छत गिरने से महिला की मौत
धौलपुर। शहर की आशियाना कालोनी में बरसात के दौरान छत गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आशियाना कालोनी निवासी 52 वर्षीय महिला नगीना खान अपने निर्माणाधाीन मकान में सो रही थी। मकान में छत की बजाय टीन रखी थी तथा उसको दबाने के लिए ईंटों को रखा गया था। रात को बरसात के दौरान छत पर रखी टीन के साथ ईंट उसके उपर आ गिरीं। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप