इंदिरा गांधी खेल मैदान में मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग
धौलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। धौलपुर जिले के विभिन्न खेल संघों ने धौलपुर के इंदिरा गांधी खेल मैदान पर ही मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की है। इस संबंध में शुक्रवार को खेल विकास समिति, नगर परिषद सभापति एवं पूर्व प्रधान सहित खेल संघों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। खेल संघों के प्रतिनिधियों ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण से किसी भी गेम को कोई परेशानी नहीं आएगी और न ही किसी भी गेम का ग्राउंड खराब होगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिए भी काफी पर्याप्त ग्राउंड है।
ज्ञापन में बताया गया है कि सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम पर मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम के लिये 5 करोड़ की राशि जारी की गयी है, जो कि धौलपुर खेल इतिहास में पहली बार जारी हुई है। यह मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम इंदिरा गांधी स्टेडिम में फुटबॉल, हॉकी, बेसबॉल, क्रिकेट के ग्राउंड को छोड़कर पूर्व में बने एक अन्य हॉल के पास जो खाली अनुपउयोगी भूखण्ड है, वहां पर बनाया जाना प्रस्तावित है। जिससे इंडोर खेल के खिलाडियों को सुविधा हो सकेगी। खेल संघों के पदाधिकारियों ने कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम शहर के बीचों बीच होने के कारण खिलाडी बेटियों के लिए ये सुरक्षा की दृष्टि से भी सुरक्षित स्थान है। उन्होंने मांग की है कि हम सभी खिलाडियों की खेल भावना को समझते हुये इंदिरा गांधी स्टेडियम पर मल्टीपर्पस इंडोर हॉल का निर्माण कराया जाये।
शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे दो दर्जन से अधिक खेल संघ के पदाधिकारियों में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शर्मा, धौलपुर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह जादौन, पूर्व उप सभापति निशांत सिंह चौधरी, बेसवाल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप अस्थाना, जिला फुटबॉल संघ के सचिव गुरमीत मान, कोच संदीप राना, जिला लॉन्ग टेनिस संघ के अध्यक्ष वीर शैलेंद्र राना, जिला वालीबाल संघ के वीरेंद्र सिंह बिधूड़ी, सॉफ्टवेयर संघ के राकेश राना, जिला एथलेटिक्स संघ के जयवीर पोसवाल, कबड्डी संघ के हरी बाबू शर्मा, बास्केटबॉल संघ के हरिओम तोमर, तलवारबाजी संघ के अतीक फैज दाऊदी, जिला बैडमिंटन संघ के राजकुमार डागुर व सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन, जिला टेबल टेनिस संघ से कविता भार्गव, टाइगर मार्शल आर्ट क्लब से विक्रांत मुद्गल, जिला राइफल संघ से दिग्वेद्र सिंह राना, जिला कुश्ती संघ से हरेंद्र सिंह, जिला बॉक्सिंग संघ से हरिओम गुर्जर, जिला खो -खो संघ से रामवीर सिंह, कराते संघ से क्षमादान चौधरी एवं नरेंद्र गोस्वामी तथा हैंडबॉल संघ से अंशुल राना सहित राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर