धौलपुर अभिभाषक संघ का चुनाव 12 दिसंबर को

 


धौलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। धौलपुर अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव 12 दिसंबर को होगा। वार्षिक चुनाव में नाम वापसी के दौरान दो पदों पर एक ही नाम शेष रहने पर निर्विरोध रुप से चुनाव संपन्न होगया है। इनमें पुस्तकालय सचिव पर प्रशांत बघेला एवं उपाध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार पचौरी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अब अध्यक्ष समेत शेष 6 पदों पर चुनाव के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा।

अभिभाषक संघ के चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार को आवेदन वापसी के बाद धौलपुर अभिभाषक संघ के लिए जारी अंतिम सूची में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार जैन, देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ और हरिओम शर्मा चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश त्यागी, विद्याराम बिधूड़ी और किरोड़ीलाल, महासचिव के लिए राजेश शर्मा और अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव के लिए बृजेश सिंह और वैशाली पाल के नाम हैं। वहीं, कोषाध्यक्ष के लिए विनय शर्मा और रंजीत सिंह तथा ऑडिटर पद के लिए विवेक व्यास व सुश्री फरा बानो में चुनाव होगा। नाम वापसी के दौरान दो पदों पर एक ही नाम शेष रहने पर निर्विरोध रुप से चुनाव संपन्न होगया है। इनमें पुस्तकालय अध्यक्ष पर प्रशांत बघेला एवं उपाध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार पचौरी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। धौलपुर अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव 12 दिसंबर को होगा तथा चुनाव में कुल 552 अधिवक्ता अपने मत का उपयोग करेंगे। मतदान प्रातः 9:00 बजे से 3: 00 बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना होगी तथा देर शाम तक परिणाम जारी किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप