गोगामेड़ी की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने दी बधाई
Dec 10, 2023, 12:20 IST
जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम को बधाई दी है।
डीजीपी ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ और एसआइटी के प्रभारी एडीजी क्राइम रिपोर्टर दिनेश एनएम एवं एसआइटी प्रमुख अतिरिक्त आयुक्त कैलाश विश्नोई एवं टीम को बधाई दी है। साथ ही मिश्रा ने इसे इंटर स्टेट पुलिस समन्वय एवं सहयोग का अनुपम उदाहरण बताया।
डीजीपी ने सहयोग व समन्वित प्रयास के लिए दिल्ली पुलिस और सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस को भी धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर