कांस्टेबल भर्ती पर डीजीपी की सख़्त नजर: 3 जनवरी तक मेडिकल व सत्यापन पूरे करने के निर्देश
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों में भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में राज्य स्तरीय कांस्टेबल भर्ती–2025 के लिए चयनित अभ्यर्थियों की तैयारी एवं प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन एवं पुलिस सत्यापन की समस्त प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाए। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
इसके पश्चात डीजीपी राजीव कुमार शर्मा पुलिस मुख्यालय से नव नियुक्त कांस्टेबलों की नियुक्ति से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) में भी शामिल होंगे। इस वीसी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया की प्रगति,प्रशिक्षण व्यवस्था और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में पुलिस भर्ती एवं प्रशिक्षण से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद है और उन्होंने डीजीपी को अब तक की तैयारियों से अवगत कराया। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश