छोटी चौपड़ से सीताराम जी के मंदिर से नगर परिक्रमा पर निकले श्रद्धालु
जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। छोटी चौपड़ स्थित मंदिर सीताराम जी से बुधवार को श्रद्धालु प्रात सात बजे नगर परिक्रमा पर निकले। श्री सीताराम जी की ध्वजा महाराजा जय सिंह द्वारा शुरू की गई थी। उक्त परंपरा विगत 264 वर्षों से निरंतर चली आ रही है। सीताराम जी के नगर परिक्रमा का संचालन से जुड़े समिति के पंकज नाटाणी विनोद नाटाणी अंकित नाटाणी ने बताया कि परिक्रमा में 250 श्रद्धालु शामिल हुए।
छोटी चौपड मंदिर से पंडित नंदकिशोर एवं भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाडा ने ध्वज पूजन कर यात्रा आरम्भ की छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, एमआई रोड, पांच बत्ती, न्यू कॉलोनी, पुराने दरबार स्कूल होते हुए एमएलए क्वार्टर, संसार चंद्र रोड में प्रवेश करते हुये माधो बिहारी मंदिर, चांदपोल गंगा माता मंदिर, पंचमुखी हनुमान जी बालानन्द जी का मंदिर, ब्रहमाराम मंदिर होते हुए आमेर रोड पहुंची। यहां से बंगाली बाबा के गणेश जी पंचमुखी हनुमानजी ,खोले के हनुमानजी दिल्ली बाईपास होते हुये लाल डूंगरी गणेश जी पहुंची। जहां अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का सम्मान एवं स्वागत के साथ ही पर्यावरण एवं एक परिवार एक पौधा लगाने का दिया संदेश एवं शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अरविंद दुसाद बल्लभ कट्टा दीपक रावत सहित अन्य श्रद्धालु एवं सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही। तत्पश्चात परिक्रमा गलता घाटी होते हुये गलता के मुख्य मंदिरों में दर्शन करते हुये घाट के हनुमानजी पहुंची । राम लक्ष्मण आश्रम सिसोदिया रानी के बाग पुराने घाट की गुणी आगरा रोड स्थित जानकी वल्लभ जी का मंदिर घाट गेट सांगानेरी गेट से शहर शाम सात बजे प्रवेश करते हुये शोभायात्रा के रूप में पुन छोटी चौपड़ स्थित सीताराम जी के मंदिर में पहुंचकर परिक्रमा का समापन हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश